Low Level Politics in India

सैकड़ों जातियां पहले से OBC कैटेगरी में हैं, उसमें भी क्रीमी लेयर और नॉन-क्रीमी लेयर का चक्कर।
और कायस्थ OBC में चले जाने से कोई अलग से केवल हम कायस्थों के लिए अलग से प्रावधान नहीं मिलेगा। अपित जो बंदरबाट पहले से चल रहा है उसी में हमें भी डाल दिया जाएगा।
और जो लोग इस बात की सिफारिश कर रहे हैं कि कायस्थों को OBC में शामिल होना चाहिए। 
उनको कहूंगा OBC ही क्यूँ। लड़ना है तो SC - ST में शामिल होने के लिये लड़िये, वहाँ ज्यादा फायदा मिलेगा।
जब गिरना ही है तो धरातल पे गिरिये।
OBC के नाम बीच मे ख़जूर पे लटक के क्या फायदा।

एक बात याद रखी आज हमारे कायस्थ भले ही ग़रीब हो लेक़िन प्रतिभा के धनी हैं और अपना मार्ग स्वयं प्रसस्त करना जानते हैं और स्वाबलंबन की मिशाल पेश करते  हैं। 

लेक़िन आज हम जो करने का प्रयास हो रहा है उससे हम अपने आने वाले पीढ़ियों के लिए क्या शिक्षा देंगे ??

जय श्री चित्रगुप्त जी महाराज🚩🙏
भारत माता की जय🚩🙏

Comments

Popular posts from this blog

The Gift of Sight: A Lesson in Perspective

Climate Change and Its Impact: Understanding the Global Crisis

Unstoppable: The Inspiring Journey of Nick Vujicic